Ram Lalla Surya Tilak: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर में रामनवमी के मौके पर राम लला का सूर्य तिलक किया जाएगा. इस संदर्भ में राम मंदिर में तैयारियां और ट्रायल जारी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर पहुंचे रहे हैं और वह राम लला के सूर्य तिलक के पल के साक्षी बनना चाहते हैं.
रामनवमी के दिन उत्सव के संदर्भ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर मे श्री राम नवमी का उत्सव चैत्र शुक्ल नवमी, विक्रमी संवत् 2078 तदानुसार 6 अप्रैल 2025 को अद्भुत दिव्यता एवं गरिमामयी भव्यता के साथ मनाया जाएगा.
जानें- क्या है रामनवमी का शेड्यूल? सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक होगा. रामलला का अभिषेक होगा. इसके बाद सुबह 10.30 बजे से 10.40 बजे तक पर्दा रहेगा. सुबह 10.40 बजे से 11.45 बजे तक पर्दा खुला रहेगा. सुबह 11.45 बजे भोग लगेगा जिस वक्त पर्दा रहेगा.श्रीरामलला का जन्म दोपहर 12.00 बजे होगा.
इस दौरान आरती व सूर्य-तिलक होगा. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि भुवन भास्कर सूर्य की किरणें रामलला के ललाट को प्रकाशित करेंगी. सूर्य नारायण अपने कुल में जन्म ले रहे रामलला को तिलक लगायेंगे.
राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि आप अपने-अपने घर में टेलीविजन पर इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आनन्द प्राप्त कर सकते हैं.
एबीपी न्यूज़ पर भी आप विभिन्न माध्यमों से राम लला के सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
यूट्यूब पर आप इस लिंक को फॉलो कर के https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
इसी तरह सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर https://www.facebook.com/abpnews पर सभी अपडेट्स के बारे में पढ़ और देख सकते हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर आप https://x.com/abpnews आप सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
राम नवमी को देखते हुए अयोध्या में पुलिस और प्रशासन एक्टिव है. कई रूट्स पर डाईवर्जन की तैयारी है. माना जा रहा है कुछ रास्तों को रोका भी जाएगा.