Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है, जहां अयोध्या के लिए राम भक्त पैदल चलकर अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश से जटाओं से रामलला के 'रथ' को खींचकर महंत बद्री बाबा अयोध्या जा रहे हैं. आज यानी 17 जनवरी को जिले पहुंचे महंत बद्री बाबा राम 'रथ' को अपनी जटाओं से खींचकर कर दमोह से होते हुए अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम भक्तों ने जगह जगह पर महंत बद्री बाबा का स्वागत किया.


महंत बद्री बाबा ने बताया कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनने पर अपनी जटाओं से रामलला के 'रथ' को खींचकर अयोध्या जाएंगे. 22 जनवरी को रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद अदा कर रहे हैं, वहीं उन्होंने हिंदुओ को जागते हुए कहा कि अब सनातन धर्म के हिन्दू एक हो जाओ इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. फतेहपुर जिले के बांदा बॉर्डर से होते हुए अयोध्या जा रहे महंत बद्री बाबा अपनी जटाओं से रामलला के 'रथ' को खींचकर गाजीपुर , राधानगर, चौक होते हुए हुसेनगंज के रास्ते अयोध्या जा रहे हैं. महंत बद्री बाब, जो मध्य प्रदेश के दमोह जिला से रामलला के 'रथ' को खींचकर अयोध्या तक ले जाने की कसम खाकर 501 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं.


सन 1992 का संकल्प पूरा करेगा राम भक्त


आज फतहपुर पहुंचते ही चौक में हनुमान मंदिर में पहुंच हनुमान जी के दर्शन किये, जहां सैकड़ों की संख्या मौजूद राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. राम भक्तों ने बाबा का जगह-जगह पर स्वागत किया. वहीं बाबा ने बताया कि वह 1992 में कसम खाई थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तब वह अपनी जटाओं से रामलला के 'रथ' को खींचकर मध्य प्रदेश के बटियागढ़ से अयोध्या जाएंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, वह हर हाल में 22 तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि वह डेली 50 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. वह 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें: MP News: 20 जनवरी से हटेगा भोपाल का BRTS कॉरिडोर, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश