रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में डायवर्जन लागू रहेगा और वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिसकर्मियों को सक्रिय किया गया है. अमीनाबाद, चौक, हजरतगंज और गांधी आश्रम मार्ग जैसे व्यस्त इलाकों में केवल जरूरत पड़ने पर ही जाने की सलाह दी गई है.
आइए जानते हैं डायवर्जन और पार्किंग की पूरी जानकारी.
ट्रैफिक डायवर्जनलखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित डायवर्जन की व्यवस्था की है:
- चारबाग: चारबाग जाने वाले वाहन अलीगंज, निशातगंज, सर्वोदय नगर, समतामूलक, 1090, लालबत्ती चौराहा, करिअप्पा या आलमबाग रोड का उपयोग करें.
- अमीनाबाद: लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड से जाएं.
- हजरतगंज: सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक के रास्ते जाएं.
लखनऊ में पार्किंग की व्यवस्था
रक्षाबंधन के दिन सुगम और सुरक्षित पार्किंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने निम्नलिखित स्थानों को निर्धारित किया है:
हजरतगंज जोन
- क्लार्क्स अवध होटल के सामने पार्किंग
- संगीत नाटक अकादमी पार्किंग
- महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग
- विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग
चौक/अमीनाबाद जोन
- गांधी आश्रम पार्किंग (अमीनाबाद)
- गुलाला घाट पार्किंग (चौक)
- टीले वाली मस्जिद के पास पार्किंग
- राम आसरे पार्क ओपन ग्राउंड पार्किंग
चारबाग/आलमबाग जोन
- चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग
- आलमबाग बस अड्डा ओपन ग्राउंड
- रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)
अलीगंज क्षेत्र
- कपूरथला पार्किंग
- समाज कल्याण निदेशालय के पास ओपन पार्किंग
- अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)
- भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग (इंदिरा नगर)
गोमतीनगर क्षेत्र
- विभूति खंड ओपन पार्किंग (जनेश्वर मिश्र पार्क के पास)
- फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
- रेलनगर पार्किंग (गोमतीनगर स्टेशन के पास)
विशेष मल्टीलेवल पार्किंग
- कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के निकट)
- अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया है. महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिसकर्मियों को सक्रिय किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक त्योहार के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुगम अनुभव मिले इसके लिए पुलिस तत्पर है.