Raksha Bandhan 2023: वाराणसी में रक्षाबंधन पर बहनों के बीच चंद्रयान-3 राखी का क्रेज दिखाई दिया. पीएम मोदी और सीएम योगी वाली राखी भी धूम मचा रही है. बाजार में महिलाएं राखी खरीदने के लिए उमड़ पड़ी हैं. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन देशभर में मनाया जा रहा है. बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन प्राप्त कर रही हैं. वाराणसी के बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार हैं. कई प्रकार की राखियों में सबसे ज्यादा डिमांड चंद्रयान-3 और पीएम मोदी-सीएम की है. मिशन मून की सफलता के बाद चंद्रयान-3 राखी आकर्षण का केंद्र है. राखी कारोबारी भी जबरदस्त बिक्री से काफी उत्साहित हैं.


मिशन मून की सफलता के बाद चंद्रयान-3 राखी


बहनें मनपसंद राखियों की खरीदारी कर रही हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी को राखी नहीं बांध सकते लेकिन उनके नाम पर बनी राखी भाई की कलाई की शोभा बढ़ा सकती है. राखी का व्यापार करने वाले व्यापारी आसिफ भी राखियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने चंद्रयान-3 के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी राखी की जबरदस्त बिक्री पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कारोबार को बढ़ाने के लिए नया करने की हमेशा कोशिश होती है.


पीएम मोदी-सीएम योगी वाली राखी का भी क्रेज


चंद्रयान-3 ने चांद की धरती पर कदम रखकर इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकप्रिया भुनाने की भी त्योहार के मौके से नई कवायद की गई है. पहले फिल्मी हीरो से क्रिकेटर्स के नाम पर कारोबार को आगे बढ़ाने की कोशिश होती थी. अब पीएम मोदी और सीएम योगी का नाम खरीदारों को आकर्षित कर रहा है. चंद्रयान-3 राखी की बाजार में उतने के साथ जबरदस्त मांग देखी जा रही है. भारत के वैज्ञानिकों ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 वाली राखी की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है. दाम सस्ता होने की वजह से लोगों की पहली पसंद बन गई है. 


Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का मुहूर्त कब से कब तक? राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दी बड़ी जानकारी