Shamli News: देश में बीते दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के त्योहार की धूम दिखी. वहीं इसी बीच यूपी (UP) के शामली (Shamli) में एक ऐसा नजारा दिखा . जिसे देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई. दरअसल 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपी की गाड़ी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में शामली के अमित कौर शहीद हो गए थे. वहीं राखी के मौके पर शहीद की बहन ने शामली पहुंची और उनकी प्रतिमा पर तिलक लगाकर उनके हाथ पर राखी बांधी. जिसके बाद शहीद की बहन काफी भावुक होते हुए भी नजर आई.  


 बहन ने बांधी शहीद की प्रतिमा पर राखी


आपको बता दें मामला जनपद शामली के मोहल्ला रेलपार का है. जहां पर 14 फरवरी 2019 को शामली के रहने वाले अमित कुमार आतंकियों के पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे. रक्षाबंधन के दिन शहीद अमित कोरी की बहन सहारनपुर से शामली आई और राखी की थाली सजाकर अमित कोरी की शामली स्थित प्रतिमा पर पहुंची. वहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने शहीद अमित कोरी के चरण स्पर्श किए और माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलई पर राखी बांधी. इस दौरान अमित कोरी की बहन की आंखों से टप-टप आंसू बह रहे थे. बता दें कि अमित के अलावा 14 फरवरी को हुए इस हमले में 40 जवान भी शहीद हो गए थे.


Azadi Ka Amrit Mahotsav: लखनऊ के इन 12 सिनेमा घरों में फ्री में दिखाई जाएंगी फिल्में, जानें कैसे मिलेगी सीट और क्या है टाइमिंग?


 प्रतिमा पर राखी बांधकर मिलता है सुकून


राखी बांधने के बाद शहीद की बहन ने तिरंगा लहरा कर भाई को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, उसे रक्षाबंधन पर अपने भाई की बहुत याद आती है. लेकिन उसकी शहादत पर उसे गर्व भी है, क्योंकि उसने अपने देश की रक्षा के लिए जान दी है. क्योंकि ये बहनों का एक बहुत बड़ा पर्व है तो भले ही अमित आज हमारे पास मौजूद ना हो, लेकिन इस पर्व पर मैं उनकी प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें याद करती हूं. इससे मुझे काफी सुकून मिलता है.


Abbas Ansari News: अब्बास अंसारी को अब 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश, भगोड़ा घोषित करने की अर्जी खारिज