Rakesh Tikait News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज किसान महापंचायत हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से किसान नेता आए हुए हैं. ये महापंचायत लखनऊ स्थित इको गार्डन में हो रही है. इस महा पंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहुंच चुके हैं. पिछले दिनों राकेश टिकैत ने महापंचायत को लेकर ऐलान किया था और कहा था इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. सरकार ने जो किसानों से वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. 

किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने बीजेपी और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने किसानों की कई मांगों को मानने की बात कही थी, लेकिन वो सरकार ने उन्हें पूरा नहीं किया है. टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह किसानों को मुफ्त बिजली देंगे पर वह नहीं हुआ. उन्होंने पूछा कि क्या घोषणा पत्र झूठा था.. क्या जनता बेवकूफ है.

राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को बहकाने का काम किया है. ये सरकार आमने-सामने बैठकर बात नहीं करती और जो लिखत-पढ़त में देती है उस पर काम नहीं करती. 

राकेश टिकैत ने रखीं ये मांगे

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में MSP कानून बनना चाहिए और ये पूरे देश के किसानों की डिमांड है सिर्फ हमारी नहीं है. किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलना चाहिए. टिकैत ने पुरानी पेंशन नीति की भी वकालत की और कहा की पुरानी पेंशन नीति पर काम होना चाहिए. आज की इस महापंचायत में मुख्य मुद्दा MSP और गन्ना किसानों के बकाया का मुद्दा है. किसान नेताओं का आरोप है कि MSP गारंटी कानून को लेकर सरकार ढुलमुल नीति अपना रही है जबकि 2011 में बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने उस कमिटी की अध्यक्षता की थी जो MSP गारंटी लागू करने को लेकर बनी थी. 

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं अपर्णा यादव, टिकट को लेकर चर्चा तेज