Rakesh Tikait on India's got latent Show: कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इस समय काफी चर्चा में है. इस शो नए एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी नजर आए और शो में उन्होंने ने ऐसा बयान दिया जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच इस शो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है और उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"देश में मनोरंजन ओर कॉमेडी के नाम पर जिस तरह से अश्लीलता फूहड़ता परोसी जा रही है क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है. ना इनको किसान का कोई ख्याल है ना भारतीय संस्कृति, सभ्यता-संस्कारों का प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को अवॉर्ड देते हैं और अवॉर्ड की जगह इन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए."
साल 2024 में पीएम मोदी ने किया था सम्मानित
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में रणवीर को 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया था.
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर शिकायत दर्ज
वहीं रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई. यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की गई है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत की गई और कड़ी करवाई करने की मांग की गई है.
माता-पिता को लेकर पूछा विवादित सवाल
बता दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इस शो में एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. इसके साथ ही रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मिल्कीपुर की जीत से अतिउत्साहित बीजेपी विधायक बोले- अवधेश प्रसाद पागल हो गए हैं