SP MLA Abhay Singh News: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें बीजेपी के 8 और सपा के दो उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं इस चुनाव में सपा के कुछ विधायकों ने बीजेपी को वोट देकर अखिलेश यादव के साथ खेल कर दिया. इसमें सबसे अधिक चर्चा अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा से सपा विधायक अभय सिंह की हो रही है और उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह सपा संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह का जिक्र कर रहे हैं.


सपा विधायक अभय सिंह एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कह रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव ने जेल में रहते हुए मुझे टिकट दिया था और मैं विधायक बना. जिस नेता का इतना बड़ा एहसान है कि जिस नेता का जिस पार्टी का इतना बड़ा एहसान है कि जब वो कहेंगे कि भाग जाओ तुम्हारी हमें कोई जरूरत नहीं ह तब हम आकर अपने घर बैठ जाएंगे लेकिन किसी पार्टी में नहीं जाएंगे.


हालांकि अब सपा विधायक अभय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दी है. उन्होंने बीजेपी को वोट अंतरात्मा की आवाज सुनकर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने सपा पर एक आरोप भी लगाया है. बागी विधायक अभय सिंह ने कहा कि राम मंदिर बना, दर्शन के लिए सभी को विधानसभा अध्यक्ष ने सामूहिक आमंत्रण दिया लेकिन सपा ने रोका, यह अच्छी बात नहीं है.


वहीं अगर अभय सिंह के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो वह पहले बसपा में थे, फिर सपा में आए और अब बीजेपी की तरफ बढ़ रहे हैं. अभय सिंह ने साल 2022 के विधासभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी को गोसाईगंज सीट से हराया था. अब देखने ये है कि अभय सिंह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, हालांकि सपा की तरफ से साफ कहा गया है कि बागी विधायकों पर कार्रवाई की जाएगी.


Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कौन मारेगा बाजी? सर्वे ने चौंकाया, इकरा हसन की सीट पर भी तस्वीर साफ