UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच दावा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Pandey) के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर सकते हैं. बता दें 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसकी वजह से आज मतदान कराए जा रहे हैं. अगर बीजेपी सात और सपा 3 उम्मीदवार खड़े करती तो चुनाव की स्थिति नहीं आती. चूंकि बीजेपी ने 8वें उम्मीदवार पर दांव लगाया जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया अनिवार्य हो गई.
इन सबके बीच दावा यह है कि सपा के 10 विधायक बीजेपी के पक्ष में वोट कर सकते हैं- यहां देखें उनकी लिस्ट
1- राकेश सिंह2-राकेश पांडे3-अभय सिंह4-महाराजी देवी5- मनोज पांडेय, 6-मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), 7-पूजा पाल (कौशांबी), 8-विनोद चतुर्वेदी (कालपी), 9-उमाशंकर सिंह (बसपा विधायक बीजेपी को वोट कर सकते हैं.)10- पल्लवी पटेल
इस बीच सपा विधायक राकेश सिंह ने कहा कि कोई नराजगी नहीं है अंतराआत्मा की आवाज पर वोट करेंगे. उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं.भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे.'
शिवपाल और केशव ने दिया बड़ा बयानराज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, 'वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे. अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा.'
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है. समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी.' अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.'