UP News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे. शुभम गुप्ता की शहादत से आगरा में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर पर सांत्वना देनेवालों का तांता लगा हुआ है. वहीं राजौरी में बलिदान हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक आवास ताजगंज के प्रतीक एन्क्लेव पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे. योगी सरकार के मंत्री भी परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपने पहुंचे. शहीद कैप्टन की मां ने बिलखते हुए कहा, "प्रदर्शनी मत लगवाओ, मुझे मेरा बेटा शुभम लौटा दो."


मंत्री के सामने बोली शहीद की मां-मुझे मेरा बेटा वापस दिलाओ


मां की पुकार सुनकर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को कुछ सुझाई नहीं दिया. मौके पर जुटी भीड़ की आखें भी डबडबा गई. शहीद कैप्टन की मां एक ही रट लगाए जा रही है. मुझे मेरा बेटा शुभम लौटा दो. मां की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद शुभम गुप्ता के परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 50 लाख की सहायता राशि देने पहुंचे थे.





शहीद के घर पर 50 लाख का चेक सौंपने पहुंचे थे मंत्री


शहीद कैप्टन की मां ने चेक लेने से इंकार कर दिया. मां के मना करने के बाद पिता को 50 लाख का चेक सौंपा गया है. योगी सरकार घोषणा के मुताबिक पैतृक गांव में शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर स्मारक बनाया जाएगा. परिजनों को सांत्वना देने के बाद घर से निकले मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी को देशप्रेमी बताया. उन्होंने कहा कि आगरा के लाल की शहादत को सलाम है. मंत्री ने बताया कि आगरा मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद के नाम पर रखने के लिए प्रक्रिया अपनाई जाएगी. 






बीजेपी वालों ने शहादत का किया राजनीतिकरण-सपा  


समाजवादी पार्टी ने परिवार को चेक देने के नाम फोटोशूट कराने का आरोप लगाया है. आधिकारिक पोस्ट में कहा गया कि मंत्री शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए माफी मांगे. सपा ने कहा कि बीजेपी वाले शहीदों के नाम पर राजनीति करने से बाज नहीं आए. 


UP Politics: यूपी में लोकसभा से पहले राज्यसभा के लिए होगी बीजेपी-सपा की जंग! इतनी सीटों पर होगा मुकाबला


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply