US Elections 2024: उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक परिणाम आने से पहले उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे दी है. शुरुआती रुझानों में ट्रंप, हैरिस से आगे चल रहे हैं. वहीं फॉक्स न्यूज़ ने ट्रंप के जीतने का ऐलान कर दिया है. 

Continues below advertisement

अब अमेरिकी चुनाव परिणामों पर राजा भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजा भैया ने लिखा- कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस विश्वशान्ति के लिये बहुत ही सकारात्मक घटना. भारत और भारतियों के लिये शुभ और सुखद समाचार

पीटीआई के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं.

Continues below advertisement

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 205 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है. व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह इन सात ‘स्विंग राज्यों’ के नतीजों पर निर्भर करेगा, जिनमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं. पेन्सिलवेनिया तथा कई अन्य राज्यों में मतदान अभी जारी है जबकि इसके साथ ही इन राज्यों में प्रारंभिक मतपत्रों और डाक से आए मतों की गिनती भी जारी है.

मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं.

कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया,वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है.

हैरिस ने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल कीकमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की और एक निर्वाचक मंडल वोट हासिल किया. उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है.

डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने उत्तरी वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी सदन की एक सीट के लिए चुनाव जीत लिया है.

अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं.

कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के अवसर पर स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन, बढ़ेगी स्वच्छता के प्रति जागरूकता