UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और बारिश दोनों तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में जहां लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है तो वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आज (28 मई) भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिसकी वजह से यहां पर मौसम सुहाना है और लोगों को गर्मी से राहत है. आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 29 जून से कई जगहों पर आंधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट है. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जबकि पश्चिमी यूपी में पारा कम होने का अनुमान जताया गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. बाकी हिस्सों में आज मौसम शुष्क ही रहेगा. पूर्वांचल में कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन इलाकों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 30 मई को प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 2 जून तक प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. 

यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही यहां तेज हवाएं और गरज चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई हैं. हालांकि प्रदेश के बाकी हिस्से में आज मौसम शुष्क ही रहेगा.

अगले 24 घंटे में 2-4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमानइस बार मई के मौसम में ही हो रही बारिश ने मौसम वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. हालांकि बरसात की वजह से लोगों को झुलसती हुई गर्मियों से राहत मिली है. तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद इसी मात्रा में गिरावट भी आएगी. जबकि पश्चिमी यूपी में अगले पांच दिनो तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने का अनुमान नहीं है.

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में गरजन के साथ हो सकती है बारिश