Rail Coach Restaurant: यात्रियों और पर्यटकों को अब दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म पर उतरने के साथ ही अनोखे रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद मिल सकेगा. पूर्वोत्‍तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन पर कोच रेस्टोरेंट खोलने की कवायद शुरू कर दी है. रेलवे के खराब हो चुके कोच (बोगियों) को रेस्‍टोरेंट का रूप देकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रेस्‍टोरेंट स्थापित किया जाएगा. दोस्‍तों और परिवार के साथ कोच रेस्‍टोरेंट में बैठकर स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन का स्‍वाद चखना और सेल्फी लेने का अलग ही आनंद होगा.

अनोखे रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के स्वाद को बनाएं यादगार

गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित रेल म्‍यूजियम में कोच रेस्‍टोरेंट काफी साल से संचालित हो रहा है. रेल म्‍यूजियम में आने वाले लोगों के लिए कोच रेस्‍टोरेंट हर बार याद को संजोने जैसा होता है. कोच रेस्टोरेंट बच्‍चों के लिए भी पसंदीदा जगह है. ट्रेन में बैठने की फीलिंग जैसा अनुभव करने के लिए बच्चे हर संडे को आना चाहते हैं. विकास सिंह परिवार और बच्चों के साथ अक्‍सर स्‍वादिष्टि व्‍यंजनों का लुत्‍फ उठाने के लिए आते हैं. उनका कहना है कि बच्‍चों को काफी अच्‍छा लगता है. विकास की भाभी ज्‍योति सिंह भी कई बार आ चुकी है.

UP News: नसबंदी से कंट्रोल की जाएगी कुत्तों की आबादी, लखनऊ में बनेगा एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र

गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन परिसर में खोला जा रहा कोच रेस्टोरेंट

अब रेलवे स्‍टेशन पर भी कोच रेस्‍टोरेंट यात्रियों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा. पहली बार आनेवाली विकास की पत्‍नी नीलम सिंह ने आकर काफी अच्‍छा महसूस किया. स्‍थानीय निवासी चंदन दुबे भी कई साल से बच्‍चों को लेकर आ रहे हैं. गोरखपुर में पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे राजस्‍व में बढ़ोत्‍तरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है. लखनऊ मंडल ने रेल कोच रेस्‍टोरेंट के लिए निविदा निकाली थी. गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन, गोमतीनगर रेलवे स्‍टेशन और सिधौली रेलवे स्‍टेशन के लिए एजेंसी को हरी झंडी दे दी गई है. एजेंसी के माध्‍यम से रेल कोच रेस्‍टोरेंट खोला जा रहा है. रेल म्‍यूजियम में अभी कोच रेस्‍टोरेंट चल रहा है. गोरखपुर का रेल म्‍यूजिम ऐतिहासिक है. 

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में शिवसेना मजबूत करेगी संगठन, 30 जिलों में घोषित किए नए जिलाध्यक्ष