Illegal Liquor Recovered in Gorakhpur: नाव से राप्ती नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने नाव से पहुंचकर दबिश दी. दबिश में टीम ने 140 लीटर अवैध कच्ची शराब और 25 हजार किलो लहन बरामद कर नष्ट कर दिया. शनिवार की भोर में 5 बजे के करीब दबिश देने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को देखकर अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले फरार हो गए. कच्ची शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग की टीम अभियान चला रही है.
सुबह 5 बजे की गई कार्रवाई
गोरखपुर के आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार की भोर में 5 बजे अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई शुरू की. आबकारी विभाग की टीम नाव से राजघाट और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के अमरुतानी, चकरा अव्वल और कठउर में दबिश देने पहुंची. टीम के यहां पहुंचने की सूचना पाकर अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले फरार हो गए. क्षेत्र में अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. दो आरोपियों के खिलाफ अभियोग प़ंजीकृत कर उनकी तलाश की जा रही है.
140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में दबिश की कार्रवाई की गई. आबकारी टीम ने इस दौरान 140 लीटर अवैध कच्ची शराब और 25 किलोग्राम लहन नष्ट किया. टीम ने 12 भट्ठियों को तोड़ने के साथ दो आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया. आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा दबिश दी जा रही है.
जारी रहेगी कार्रवाई
राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि, राजघाट और रामगढ़ताल क्षेत्र के कठउर, चकराअव्वल और अमरुतानी में दबिश की कार्रवाई जारी है. अब तक 140 लीटर अवैध कच्ची शराब और 25 हजार क्विंटल लहन नष्ट किया जा चुका है. इस कार्रवाई में सिपाही वकील सिंह, सुनील राय, धर्मेन्द्र चौधरी, कंचन पाण्डेय, सौरभ कुमार, जगदीश प्रसाद, आशीष मिश्रा, मधुसूदन, राघवेन्द्र, अनिल चौधरी और श्याम बिहारी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें.
Haridwar News: जिला कारागार में माता की चौकी, कैदियों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश