UP News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुरुवार (20 फरवरी 2025) को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. अब वहीं राहुल गांधी के बयान को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस को सुना डाली है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं वहां बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां बीएसपी से गठबंधन की वरगलाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?"
मायावती ने आगे लिखा-"फिर भी बीएसपी ने यूपी व अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांसफर हुआ है लेकिन वे पार्टियां अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं करा पाई हैं. ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है."
पूर्व सीएम मायावती ने लिखा-"वैसे भी कांग्रेस व भाजपा आदि का चाल, चरित्र, चेहरा हमेशा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, उनकी अनुयायी बीएसपी व उसके नेतृत्व, उनके दलित-बहुजन अनुयाइयों एवं आरक्षण आदि का घोर विरोधी रहा है, जिससे देश संविधान का समतामूलक व कल्याणकारी उद्देश्य पाने में काफी पीछे जो चिन्ताजनक."
क्या बोले थे राहुल गांधी
रायबरेली पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दलित छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि एक सवाल है मायावती आज कल क्यों ठीक से चुनाव नहीं लड़ रहीं. हम चाहते थे बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें, अगर तीनो पार्टियां एक साथ हो जातीं तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती. मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहीं हैं, काशीराम जी का मैं भी सम्मान करता हूं.
योगी सरकार के बजट में शिक्षा पर ध्यान, मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, जानें क्या है खास