UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर भदोही दौरे पर आए प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को खूब खरी खोटी सुनाई है. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को नौकरी नहीं मिल रही है, विपक्ष बेरोजगार हो गया है, इसलिए हताश और परेशान है, तो वहीं राहुल की सदस्यता समाप्त पर कहा की कांग्रेस शासनकाल में हिटलर शाही हुई थी, आपातकाल लागू हुआ था. तमाम लोगों को दबाया कुचला गया ये हम सब जानते है और आज मोदी योगी सरकार में सब कुछ बढ़िया हो रहा है. विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है इसीलिए अनाप शनाप बोल रहे हैं.


भदोही में आए प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित कर जिला कलेक्ट्रेट पर जनसंवाद हेल्प डेस्क का भी शुभारंभ किया. जिससे जनता के समस्याओं का निदान पूर्ण रूप से हो सके. साथ ही साथ प्रभारी मंत्री ने 'विकास पुस्तिका' का विमोचन कर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित किया.


'विपक्षी दल मुद्दाविहीन और बेरोजगार हो चुका'
राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि विपक्षी दल मुद्दाविहीन और बेरोजगार हो चुका है, समाजवादी और कांग्रेस पार्टी को देश और प्रदेश का विकास हज़म नहीं हो रहा है. हमारी सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गए है और किए जा रहे है, जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा हैं. हमारी योगी सरकार भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को कतई भी बख्शने वाली नहीं है. योगी सरकार तमाम कार्यों और परियोजनाओं को धरातल पर उतार रही है. इसके साथ साथ 35 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में आया है जिसका लाभ यहां के लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा, विरोधियों की सरकार में ये सब नदारद थे अगर कुछ था तो वो गुंडाराज माफियाराज़ और हर जगह बदबू और गंदगी फैली हुई थी जिसे हमने साफ कर दिया है.


राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि "जैसी करनी वैसी भरनी वाली" कहावत चरितार्थ हो रही है. विपक्ष को न्यायपालिका का आदेश भी नहीं पच रहा है, हम सबको लोकतंत्र सर्वोपरि है, इस भाव से काम करना चाहिए. वहीं विपक्षियों द्वारा लगाए गए हिटलर के आरोप पर कहा कि इंदिरा गांधी के शासन काल सहित अन्य कांग्रेसियों के शासन काल में हिटलर शाही, आपातकाल लागू किया गया.


दानिश आजाद ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूरे देश में भ्रष्टाचार चरम पर था ये सभी जानते है और आज मोदी सरकार मतलब सुशासन सरकार के तौर पर जानी जाती है. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के लिए जानी जाती है और जनता का काम करने वाली जानी जाती है इसीलिए ख़ास तौर पर कांग्रेस और सपा परेशान है और उन्हें परेशान रहने दीजिए, जनता हमारे साथ है.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmad News: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के साथ अब तक क्या-क्या हुआ, जानें- पूरी टाइमलाइन