Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस (Congress) बुरी तरह भड़की हुई है, वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा रहा है, जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. इस बीच अब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राहुल गांधी को लेकर कटाक्ष किया है. संजीव बालियान ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कहा कि अब उन्हें घर में रहकर आराम करना चाहिए. 


संजीव बालियान ने कहा कि "सदस्यता हमारी भी गई थी, लेकिन राहुल गांधी से किसी ने सवाल नहीं पूछा. हमने भी उसे स्वीकार किया था. कोर्ट का मामला है तो उन्हें भी स्वीकार करना चाहिए. शालीनता के साथ हमने किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया था. खतौली विधानसभा में हमारे विधायक जी की सदस्यता गई थी हमने उस कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया था. अब 2 साल की सजा हमारे विधायक जी को हुई थी अब वह भी घर हैं तो राहुल जी भी घर पर रहें और क्या कर सकते हैं. उन्हें अब घर पर रहकर आराम करना चाहिए."


खतौली में सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात'


दरअसल, संजीव बालियान रविवार को मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा पहुंचे थे, जहां वो विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देखिए आज माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात का कार्यक्रम हुआ. पार्टी की तरफ से आज मेरी ड्यूटी खतौली नगर में लगाई गई थी. खतौली के नागरिकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात को सुना. प्रधानमंत्री जी हमेशा मन की बात में ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो देश के लिए बहुत बड़ी आवश्यकता है. 


संजीव बालियान ने कहा कि पीएम मोदी ने आज ऑर्गन डोनेशन पर बात रखी है. कितने लोगों ने जीवनदान दिया है, अधिकतर जिन से समाज को प्रेरणा मिलती है उनको मन की बात में प्रधानमंत्री जी उठाते हैं.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: क्या है वो मामला जिसके चलते साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा अतीक अहमद? कितनी हो सकती है सजा