Modi Surname Reactions: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद उत्तराखंड में कांग्रेसियों में खासा जोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद खुशी जाहिर की है और इसे असत्य पर सत्य की जीत बताया है. सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए राहुल की सजा पर रोक लगाई है. 


सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की और फैसला दिया. इस फैसले के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी जश्न का माहौल बना हुआ है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि इससे न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा और बढ़ा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, अब इस फैसले से उसका अंत होगा.


सुप्रीम कोर्ट के जज साहब ने जो फैसला सुनाया है उससे संविधान पर भरोसा बढ़ा है. कोर्ट पर भरोसा बढ़ा है और लोगों की एक बार फिर से उम्मीद बंधी है कि वह कोर्ट से इंसाफ पा सकते हैं. एक तरह से असत्य पर सत्य की जीत है. इसे हम बहुत ही सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. मोदी सरनेम मानहानि मामले में सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया की रक्षा करना ही उनका कर्तव्य है और यही रहेगा. राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- "चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. इंडिया की रक्षा करना."


Gyanvapi Case: 'फव्वारे को शिवलिंग बताकर ज्ञानवापी पर कब्जा...', मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान