Modi Surname Case Reactions: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है. वहीं राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने पर कांग्रेस सहित बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा है कि राहुल गांधी सदन में माफी मांगें.


सदन में आकर माफी मांग लें


मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा कि कोई भी सदस्य चुना जाता है तो देश की जनता इसलिए चुनती है वो सदन में भाग ले. सदन में भाग लेकर वो नियम कानून बनते हैं उन पर चर्चा करे और सदन में भाग लेकर उस पर सहमित और असहमति जताए. अगर वह आएंगे तो अच्छा ही है आना ही चाहिए. अगर वह वहां माफी नहीं मांग रहे हैं तो सदन में आकर माफी मांग लें. किसी भी जाति धर्म, संप्रादय के लिए उनके मुंह से कुछ अपशब्द निकल गया है तो माफी मांगने से छोटे नहीं हो जाएंगे. इंसान हैं सबसे गलती हो जाती हैं, इसलिए कह दें कि हमसे गलती हो गई हमें माफ कर दें.



अपहरण, रेप या हत्या का मामला नहीं


कोर्ट में राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की. कोर्ट में वरिष्ठ वकील मनु सिंघवी ने कहा ये कोई अपहरण, रेप या हत्या का मामला नहीं है, मानहानि का मामला है. इसके अलावा मानहानि मामले में बीजेपी विधायक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील जेठमलानी ने कहा कि कांग्रेस नेता गांधी का इरादा 'मोदी' उपनाम वाले प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बदनाम करना था क्योंकि यह प्रधानमंत्री के उपनाम के समान है. कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता फिर से बहाल हो सकती है.


Raja Bhaiya News: 'मारपीट, अवैध संबंध और फायरिंग...', राजा भैया की पत्नी ने तलाक मामले में कोर्ट में दाखिल किए जवाब