UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा सकते हैं. राहुल और अखिलेश के रामलला के दर्शन से जुड़े सवाल पर कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भगवान के दर्शन के लिए कोई कभी भी जा सकता है.भगवान के दर्शन के लिए कोई योजना की जरूरत नहीं होती. जब इच्छा होगी तब चले जाएंगे. दर्शन पूजन की मार्केटिंग नहीं की जाती है. यह हमारी आस्था का विषय है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, 'यह उत्तर प्रदेश की जनता की मांग है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहें क्योंकि जनता ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.'अमेठी फुर्सतगंज में कांग्रेस के आभार कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के शामिल होने पर कहा कि, आभार कार्यक्रम में जाने की सभी की इच्छा है. राहुल गांधी के अमेठी से सांसद बने रहने के सवाल पर कहा कि हम सभी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी रायबरेली का प्रतिनिधित्व करें. राबरेली की जनता उन्हें बहुत प्यार दिया है और वो उनकी पारिवारिक सीट है.
"वाराणसी की जनता दिया सम्मान"वाराणसी चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि, वाराणसी की जनता प्यार है वाराणसी की जनता का सम्मान है. पीएम मोदी ने बनारस में जो कुछ कहा वे किया. जो भी कराया गुजरातियों के लिए कराया.सारे ठेके गुजरातियों को दे रखा है. गंगा जी से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरीडोर तक सबकुछ गुजरात के लोग काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस की जीत को लेकर कहा कि, 'सभी जातियों का वोट मिला है. गरीब, किसान, बेरोजगार, यूथ सभी ने वोट दिया. बीएचयू में बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. जनता ने इन्हीं सब चीजों को देखते हुए हमारा साथ दिया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये सरकार पूरी तरह से लगड़ी सरकार है. इन्होंने जोड़ तोड़कर सरकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में पुलिस के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, पड़ोसियों ने मांगी थी 50 लाख फिरौती, फिर हुई ये घटना