UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रायबरेली (Raebareli) कलेक्ट्रेट में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (Integration Command And control Center)  का उद्घाटन किया. इसकी मदद से कोविड-19 जैसी महामारी की जानकारी और संसाधन पीड़ितों तक पहुंचाए जा सकेंगे. स्मृति ईरानी ने अपने सांसद निधि से सेंटर की मदद के लिए  धन मुहैया कराया है.

एक क्लिक पर उपलब्ध होगी यह जानकारी

इस सेंटर का उद्देश्य कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित लोगों की जांच रिपोर्ट, डॉक्टर की सुविधा, एम्बुलेंस की उपलब्धता जैसी जानकारी केवल एक क्लिक पर उपलब्ध कराना है. इस सेंटर को उन्नत बनाने की जिम्मेदारी क्रिप्टो रिलीफ़ नामक संस्था को दी गई है. उनके उच्चाधिकारियों और तकनीशियन की टीम ने इसे हाईटेक बनाया और सभी तरह की तकनीकों से सुदृढ़ किया है. आईसीसीसी के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया. बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से कुछ कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को बुलाया गया था और सांकेतिक तौर पर पौष्टिकता से युक्त सामग्रियों वाली किट का वितरण किया गया. 

UP News: यमुना नदी में उफान से कौशांबी के 40 गांव हुए जलमग्न, डीएम-एसएसपी ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा

अब स्वास्थ्य विभाग करेगा सेंटर का संचालन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्रिप्टो रिलीफ के पदाधिकारियों से बात की और सेंटर के सभी तकनीकी जानकारियों पर चर्चा की. क्रिप्टो रिलीफ संस्था के इंचार्ज डॉ गौरव सिंह ने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बारे में जानकारी दी. स्मृति ईरानी ने संस्था के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सेंटर को उन्नत बनाने में कोई कोताही न की जाए जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.  वहीं अब इस सेंटर की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को सौंप दी गई है. इसका संचालन रायबरेली का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन करेगा. 

ये भी पढ़ें -

Uttarakhand Politics: विधानसभा में हुई ओएसडी और पीआरओ की भर्तियों पर सियासत गर्म, विपक्ष ने कहा- सीएम और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी