नाबालिक के साथ गैंगरेप की सूचना पर पुलिस महकमे का हाथ पांव फूल गया है. मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी अंजनी चतुर्वेदी व फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल व पूछताछ करने के बाद एक आरोपी के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है.


दरअसल, मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के जतुआ टप्पा गांव के पास का है. पुलिस ने बताया कि उन्हें नाबालिक के साथ गैंगरेप की खबर मिली जिसके बाद पूछताछ में सामने आया कि पूजा (काल्पनिक नाम) के साथ पोरई निवासी मोहित पासी ने दुष्कर्म किया है.पुलिस ने मोहित को हिरासत में लेकर जांच कराई जिसमें इंटर कोर्स करने की पुष्टि हुई. मोहित को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई.


चाचा ने किया पीछा


बताया जा रहा है कि पूजा अपने चाचा के यहां किसी काम से गई थी. जब उसके चाचा ने उससे पूछा कि कैसे आई है तो युवती ने ऑटो से आने की बात कही. वहीं, कुछ देर बाद युवती एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखी तो उसके चाचा ने उसका पीछा किया और कुछ देर बाद युवती और युवक दोनों को आपत्तिजनक स्थिती में देखा गया.


फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से की जांच


जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक युवती के पड़ोस में आता जाता रहता था जिससे युवती पहले से परिचित थी. जैसे ही सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पुलिस को मिली पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में डॉक्टर अंजनी चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया. फॉरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से जांच की गई.


आरोपी गिरफ्तार


साथ ही डिप्टी एसपी डाक्टर अंजनी चतुर्वेदी द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो मामला साफ हुआ. जिसमें युवती ने एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही. बाकी अन्य पर लगाए गए आरोप निराधार साबित हुए. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें.


Maharashtra News: गडकरी की चिट्ठी पर सीएम ठाकरे बोले- आप बहुत मीठी बात करते हैं लेकिन कठोर तरीके से लिखते हैं