UP News: देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में रायबरेली (Raebareli) में एनसीसी (NCC) की 66वीं बटालियन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देखकर उन्हें सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. शहर के आईटीआई (ITI) स्थित 66वीं बटालियन एनसीसी पहुंचकर शहीदों के परिजन सम्मान पाकर भावुक हो गए.

क्या था उद्देश्यआईटीआई स्थित एनसीसी की 66वीं बटालियन में अमर शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम में ऐसे अमर शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया गया था, जो देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. जनपद के ऐसे अमर शहीदों के परिजनों को बुलाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट रूप से यह था कि देश शहीदों की शहादत न कभी भूला था और न कभी भूलेगा.

कितने को दिया गया स्मृति चिन्हशहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों के साथ कमान अधिकारी के अतिरिक्त यूनिट के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अरविंद पुरी भी मौजूद रहे. इसके अलावा सूबेदार मेजर नरेश ठाकुर, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर पीआई स्टाफ, एनसीसी कैडेट सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कमान अधिकारी कर्नल साहब अनवर ने शहीदों के निकटतम संबंधियों को शहीदों के शौर्य अदम्य साहस एवं बलिदान हेतु 11 स्मृति चिन्ह प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया. जिसे पाकर परिजन भावुक तो जरूर हुए, लेकिन उनके चेहरे पर सम्मान का संतुष्टि भाव भी देखा गया. सूबेदार मेजर नरेश कुमार ठाकुर ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. उन्हें सम्मान देकर गौरवान्वित महसूस होने का अवसर प्रदान किया.

पीएम का है इनिशिएटिवकमान ऑफिसर ने कहा कि यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम से संबंधित है. अमर शहीदों को शत-शत नमन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें भारत सरकार की ओर से देश की आजादी के बाद जो भी जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं दुश्मन का मुकाबला करते हुए उनके परिजनों को मोमेंटो दिया गया है. जो उनके लिए पर्सनलाइज है. जो भारत सरकार की तरफ से आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इनिशिएटिव है. यह एक प्रयास है कि आर्मी, आर्म्ड फोर्सेज उनकी शहादत को भूला नहीं है और न कभी भूलेगा वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. हम सभी शहीदों को नमन करते हैं. हम सुरक्षित हैं जिसमे उन सारे महानुभाव का ही योगदान है कि हम सब सुरक्षित है. देश हमेशा उनको याद रखेगा.

ये भी पढ़ें-

UP News: 100 दिन के मिशन पर काम कर रही है योगी सरकार, मंत्रियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए यह निर्देश

अपर्णा यादव ने राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?