Raebareli News: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रायबरेली जिला अस्पताल में आईसीयू-वेंटिलेटर यूनिट की शुरुआत की गई है. इस यूनिट में 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा. यह सुविधा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर शुरू की गई है, जो प्रदेश के अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि लखनऊ मंडल के सभी जिलों में अब आईसीयू-वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. रायबरेली में यह यूनिट शुरू होने के साथ ही मंडल का आखिरी जिला भी इस आधुनिक सुविधा से लैस हो गया है. उन्होंने बताया कि यह यूनिट स्ट्रोक, दिल की बीमारी, सांस की तकलीफ, सर्पदंश, अंग विफलता, सिर में चोट, फूड प्वाइजनिंग जैसे गंभीर मामलों में मरीजों के इलाज में कारगर सिद्ध होगी.

इन जिलों में पहले से मिल रही सुविधाउन्होंने बताया कि रायबरेली के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा. इससे बड़े अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम होगा और स्थानीय स्तर पर ही गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.

वाराणसी की मस्जिद में BJP विधायक नीलकंठ तिवारी ने लगाई झाड़ू, Video वायरल

मरीजों को दवाएं बेड पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी और पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधाएं भी सुदृढ़ की जा रही हैं. अस्पताल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लखनऊ मंडल के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई में 10-10 बेड और उन्नाव में 6 बेड वाले आईसीयू-वेंटिलेटर पहले ही शुरू किए जा चुके हैं. अब रायबरेली में इस सुविधा के साथ मंडल के सभी जिलों में यह सेवा उपलब्ध है.