UP News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों को भारी संख्या में पुलिस बल ने अंदर ही रोक दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद कांग्रेसी उग्र होकर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़े. नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की भी की. काफी मशक्कत के बाद भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों पर काबू पाया. फिलहाल कांग्रेसियों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए. जिसके रायबरेली (Raebareli) के तिलक भवन इलाके में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई. 

इन अधिकारियों ने संभाला मोर्चाराहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने तिलक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. तिलक भवन से लेकर मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाने की तैयारी कर ही रहे थे. तभी सीओ सिटी वंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह और शहर कोतवाल राघवन कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने चारों तरफ बैरिकेडिंग कर घेराव कर लिया. सबसे खास बात यह देखने को मिली कि बैरिकेडिंग के अंदर अग्निशमन विभाग की गाड़ी और बुलडोजर भी खड़ा मिला. भय व्याप्त करने के लिए बुलडोजर धीरे धीरे एक कोने से दूसरे कोने तक आता जाता रहा लेकिन कांग्रेसियों के सब्र का बांध आखिर में टूट ही गया. वह सभी नारेबाजी करते हुए हल्ला बोल प्रदर्शन में जुट गए.

UP Corona Update: नोएडा में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 10 मई के बाद कोरोना के इतने मामले हुए दर्ज

कांग्रेसियों का प्रदर्शनइस दौरान दर्जनों कांग्रेसी एकजुट होकर अस्पताल चौराहे की तरफ भागे, घेराबंदी किये पुलिस के साथ हाथापाई और झड़प करते हुए कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग पार कर ली और आगे भागने लगे. राहुल गांधी शेर है ,  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. वहीं सीओ सिटी वंदना और शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने काफी मशक्कत करते हुए उग्र कांग्रेसियों को रोका. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को रोका सभी बीच सड़क पर ही बैठ गए और कहने लगे लाठी चलाना हो तो भी चला लीजिए. काफी समझाने बुझाने और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार के आने और ज्ञापन लेने पर मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-

UP Weather Forecast: यूपी में आज भी बारिश के आसार, इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल