Raebareli 4 Students Scorched: रायबरेली में स्कूल से लौट रहे नाबालिग बच्चों पर आभूषण साफ करने वाला तेजाब पड़ गया, जिससे चारों बच्चे झुलस गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. यह मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर का है, जहां शंकर ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण साफ करने वाला केमिकल दुकान की सफाई करते समय फेंका गया था.


मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय से रेहान सहित 4 बच्चे पढ़कर वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में शंकर ज्वेलर्स नाम की दुकान से आभूषण साफ करने वाला तेजाब फेंका गया. यह तेजाब पढ़ कर वापस लौट रहे नौनिहालों पर पड़ गया. इस मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उपचार के लिए बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं दो  बच्चों का इलाज जारी हैं.


इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही डिप्टी एसपी वंदना सिंह और मिल एरिया थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों से बच्चों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज करने की बात कही. वहीं बच्चों के परिजनों से भी पूछताछ की और फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल पर भेजकर जरूरी साक्ष्य जुटाने का निर्देश  दिया.


इस मामले को लेकर डिप्टी एसपी सिटी वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदासपुर के पास एक पांच वर्षीय बच्चे ने आभूषण साफ करने वाला केमिकल बाहर फेंक दिया. केमिकल दुकान के बाहर फेंका गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर से पढ़कर वापस आ रहे चार बच्चों पर वह केमिकल पड़ गया. जिससे वे बच्चे झुलस गए, बच्चे अस्पताल में उपचाराधीन है. जिसमें दो बच्चे नॉर्मल हैं. जिन्हें डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया है. दो बच्चें अभी भी अस्पताल में है. इस मामले की पूरी जांच कराई जा रही है और  जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


Gyanvapi Carbon Dating: हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, ज्ञानवापी का 'शिवलिंग' कितना पुराना, ASI करेगा सर्वे