Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरूवार को हापुड़ में प्रीत विहार स्थित बीजेपी के कार्यालय पर पहुंचे. यहां उन्होंने दूसरे चरण में होने वाले मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वोटिंग में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, इसलिए तैयारियों में पूरी जी-जान से जुट जाएं. उन्होंने बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को वोटिंग के दिन बीजेपी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए टिप्स भी दिये.


 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव मोदी जी की गारंटी पर हो रहा है और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सरकार में जो काम हुए, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 वर्ष और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 7 वर्ष जो सरकार ने काम किये, उसका पूरा रिपोर्ट कार्ड और लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच में है. भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है. विपक्ष दिन में सपने देख रहा है. अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में भी 400 से ज्यादा सीटें जीत रहे थे. लेकिन जो यर्थाथ है पूरे देश की प्रदेश की जनता सब जानती है. 


'2017 में 2 लड़को की जोड़ी बहुत हुई थी प्रसिद्ध'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की तैयारियों को लेकर कहा कि यूपी में हमारी पूरी तैयारी है. संगठन का और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं और विचारधारा से जुड़े विषयों को लेकर, गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर जनता के बीच में है.राहुल गांधी और अखिलेश यादव के फिर से एक साथ आने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2 लड़कों की जोड़ी 2017 में बहुत प्रसिद्ध हुई थी. क्या स्थिति रही उत्तर प्रदेश की जनता ने बिल्कुल नकार दिया और राहुल गांधी-अखिलेश यादव दोनों पिक्चर से अलग-अलग हो गये. दोस्ती खत्म हो गई.


यूपी की जनता प्रधानमंत्री का संकल्प करेगी पूरा
 2019 के चुनाव के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश से पलायन कर गई. राहुल गांधी केरल चले गये, सोनिया गांधी राज्यसभा चली गईं. और आज कांग्रेस को रायबरेली और अमेठी में ढूंढ़े कैंडीडेट नहीं मिल रहे. घर में चर्चा हो रही है कभी जीजा जी कह रहे हैं, कभी कोई कह रहा है.उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता जो प्रधानमंत्री का संकल्प है, उसे पूरा करेगी.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की सोसायटी में 11वीं के छात्र की गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस