Basti News: एक तरफ जहां सरकार आए दिन महिला अपराध को लेकर सख्ती दिखा रही है और महिला अपराध से जुड़े अपराधियों को सख्त सजा मिल रही है. वहीं दूसरी ओर एक डॉक्टर की शर्मनाक करतूत के कारण हर कोई स्तब्ध रह गया है. दरअसल बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना निकलकर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक नाबालिक छात्रा ने डॉक्टर पर इलाज के नाम पर छात्रा के कपड़े उतरवाने के साथ अश्लीलता करने का आरोप लगया है.
यह पूरा मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अण्डा चौराहे का बताया जा रहा है. जहां एक झोलाछाप डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी पर नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लग रहा है. झोलाछाप डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी काफी समय से स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में क्लिनिक चल रहा था. फिलहाल यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एक छात्रा इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई, जहां डॉक्टर द्वारा पीड़िता का इलाज के नाम पर कपड़े उतरवाने के चलते पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
परिजनों ने की डॉक्टर से मारपीट
वायरल वीडियो में पीड़िता ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए और उसी दौरान परिजन उग्र हो गए. इस दौरान परिजन डॉक्टर को केबिन से पीटते हुए बाहर ले आए और बाहर भी डॉक्टर पर थप्पड़ों के साथ ही लात और घुसों की बौछार कर दी. इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा डॉक्टर को थाने पर ले जाया गया. जहां मौजूद नायब दरोगा की ओर से मामले को रफा-दफा करवा दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
एक ओर जहां डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, तो वहीं झोलाछाप डॉक्टर की करतूत ने इस शब्द को शर्मसार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर इस तरह का कोई भी विडियो वायरल हो रहा है, तो उसकी जांचकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल विडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः UP News: योगी सरकार की योजना में लापरवाही पड़ी भारी, लगा लाखों का जुर्माना, अधिकारियों से मांगा जवाब