UP News: खस्ताहाल सड़कों को दिवाली से पहले ठीक करने का सख्त आदेश है. मुख्यमंत्री योगी की सख्ती के बाद प्रयागराज पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. विलंब से चल रहे कार्यों में उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिए. लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को गढ्ढामुक्त करने और पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए.

लोक निर्माण मंत्री ने की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में प्रयागराज को योगी सरकार की खास प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज खास शहरों में शामिल है. महाकुंभ की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने सेतु निगम के काम की प्रगति रिपोर्ट को जाना. मंत्री जितिन प्रसाद के सामने फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज की जानकारी रखी गई. समीक्षा बैठक में धर्मार्थ के कार्यों की भी समीक्षा की गई. सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों को भी लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों से जाना. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

बक्शी बांध फ्लाईओवर पर क्या बोले?

जितिन प्रसाद ने कहा कि शहर को नया स्वरूप देने पर अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया गया. बक्शी बांध फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि विलंब की वजह से कुछ लागत बढ़ गई है. बढ़ी हुई लागत को स्वीकृत कराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि बक्शी बांध फलाईओवर के निर्माण में विलंब की वजह को तलाश किया जा रहा है. समय पर काम पूरा होने से लागत में इजाफा नहीं होता. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. बक्शी बांध फ्लाईओवर के निर्माण में विलंब हुआ है. उन्होंने दीपावली तक निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया. 

Asian Games 2023: होटल में वेटर, मनरेगा में मजदूरी, सोनभद्र से हांगझोऊ तक का सफर, एशियन गेम्स में राम बाबू ने किया कमाल