Punjab Election 2022:  नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच चल रही तनातनी के चलते पंजाब कांग्रेस मुश्किल में है. दोनों के बीच छिड़े विवाद को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी आगे आए हैं. हरीश चौधरी की ओर दावा किया गया था  कि वह सिद्धू और चन्नी के बीच चल रहे तमाम विवादों को खत्म कर देंगे. लेकिन विवाद खत्म नहीं हो रहा है. 

चुनाव समिति की बैठक रही अनिर्णायकपंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं और चुनावी गणित साधने में जुटी हैं इस बीच एनआई ने यह बताया है कि उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गई कांग्रेस मुख्य चुनाव समिति की बैठक पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मतभेद के कारण अनिर्णायक रही. और उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाया है. 

सीएम चेहरे को लेकर है विवादआपको बता दें कि  कांग्रेस पार्टी ने शेष 31 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए एक उप-समिति का गठन किया है. पंजाब में विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट समीक्षा करके जारी करेगी. इस समिति में के.सी. वेणुगोपाल, अंबिका सोनी और पंजाब की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन शामिल हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब में राजनीतिक पारा गर्म है और सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में ही सीएम पद के चेहरे को लेकर खींचतान जारी है.

नवजोत सिंह सिद्धू और वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सीएम बनने के विवाद के कारण पार्टी के नेता भी दो धड़ों में बंट गये हैं. कुछ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाना चाहते है तो कुछ सिद्धु को.

यह भी पढ़ें-

Punjab Election 2022: Bikram Singh Majithia ने सीएम चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ED की छापेमारी ने साबित कर दिया कि...

Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- पीएम मोदी की उपलब्धियों पर मांगेंगे वोट, नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कही ये बात