नोएडा आरटीओ दफ्तर में बढ़ते भ्रष्टाचार और आम जनता से वसूली जा रही रिश्वत के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए आरटीओ को ज्ञापन सौंपा और तत्काल भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग रखी.

संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी सरकारी दफ्तरों में दलालों के बिना काम न होना बेहद शर्मनाक और क्रांतिकारियों की कुर्बानी का अपमान है. लाइसेंस, फिटनेस और आरसी जैसे जरूरी कार्यों के लिए लोगों से खुलेआम रिश्वत मांगी जाती है. साथ ही अधिकारियों का व्यवहार भी आम जनता के प्रति बेहद खराब है.

कई अहम मांगें उठाई

संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कई अहम मांगें उठाई गईं.  बैंक से प्राप्त NOC को ही वैध मानकर प्रक्रिया पूरी की जाए, बार-बार ईमेल सत्यापन की अनिवार्यता खत्म की जाए. वहीं ओवरलोड वाहन चालान जमा कराने वाले वाहन स्वामियों को घंटों दफ्तर में बैठाने की प्रथा रोकी जाए. निर्धारित समय पर वाहन रिहा किए जाएं और इसके लिए किसी भी प्रकार की अवैध रिश्वत न मांगी जाए. संगठन ने साफ कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

जनता फ्लैट की छत गिरी, प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें बलराज हूंण, मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, सुशील प्रधान, आकाश नागर, सतेंद्र चौधरी, दुलीचंद नागर, बालेश्वर सूबेदार, पवन यादव, अमित नागर, वरुण नागर, विजय प्रधान, मलखान सिंह यादव, दीपेंद्र भाटी, मनीष कसाना, ओमप्रकाश कसाना, मोहित अधाना, झम्मन सिंह, जयचंद चौहान, राकेश भाटी, शीशपाल सिंह, सुनील नागर, तुषार कसाना, नवीन भाटी और आकाश भाटी समेत कई लोग शामिल हुए.