एटाः उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार के दिन आजम खान के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. एटा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के हजारों कार्यकर्ता सांसद आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्हें जौहर विश्वविद्यालय रामपुर को तोड़े जाने का विरोध भी किया.

मुख्यमंत्री योगी के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के हजारों कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी एटा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. जिस में जौहर विश्वविद्यालय रामपुर में तोड़फोड़ रोके जाने, रामपुर से सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान विधायक की रिहाई की मांग की गई है. 

कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में एटा रेलवे लाइन को कासगंज से जोड़ने, छात्र छात्राओं की फीस माफी, डीज़ल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, किसानों की समस्याओं के मुद्दे को भी शामिल किया है. इस अवसर पर आयोजित बाइक रैली में सरकार विरोधी नारे लगाए गए.

प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप

बता दें कि शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं एटा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अनुमति के और धारा 144 लागू होने के बावजूद कोविड प्रोटोकाल तोड़कर इतना बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

प्रशासन की ओर से प्रदर्शन को रोके जाने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एटा जिला अध्यक्ष और प्रदर्शन के संयोजक शराफत हुसैन काले ने एसडीएम एटा और सीओ सिटी को कैमरे पर खुली धमकी तक दे डाली. उनका कहना है कि 'चाहे वह पुलिस को बुलाएं, पीएसी को बुलाएं मेरा भी एक फोन जाने पर यहां पर बहुत बड़ा बवाल होना है.' फिलहाल इस मामले में जिला प्राशशन द्वारा एफआईआर की जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंःतालिबान ने बताया कैसी होगी उसकी सरकार, पड़ोसी मुल्कों को लेकर कही ये बात | पढ़ें बड़ी बातें

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया