Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. कांग्रेस सांसद वाराणसी भी जाएंगे. वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने का भी कार्यक्रम निर्धारित है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काशी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भाई का साथ देने बहन प्रियंका गांधी आएंगी. राहुल और प्रियंका गांधी के वाराणसी आने की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. 


17 फरवरी को वाराणसी में राहुल और प्रियंका


आगामी 17 फरवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय  यात्रा का काफिला लेकर चंदौली से वाराणसी पहुंचेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे. राहुल गांधी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि राहुल गांधी की शुरू की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंच रही है. वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की साथी प्रियंका गांधी भी बनेंगे. राहुल के साथ प्रियंका गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की सूचना से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि पड़ाव के रास्ते राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचेगी. सबसे व्यस्त क्षेत्र गोदौलिया में राहुल गांधी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में होंगे भाई-बहन 


2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गिरजाघर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रियंका गांधी ने एक रोड शो किया था. ऐसे में 17 फरवरी को राहुल और प्रियंका गांधी एक साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से वाराणसी में होंगे. राहुल और प्रियंका गांधी की वाराणसी में एक साथ मौजूदगी को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ माने जाने वाले वाराणसी में राहुल गांधी का कार्यक्रम काशी की जनता को कितना प्रभावित करता है.


UP Politics: 'राज्यसभा में सपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा, लेकिन वोट पूरा का पूरा चाहिए'- RLD