नई दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी से कांग्रेस का चेहरा कौन होगा? इस पर सस्पेंस बरकार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सस्पेंस बनाए रखने के बयान के बाद अब प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान ने इस सस्पेंस को और गहरा दिया है। कांग्रेस महासचिव से जब पूछा गया कि क्या वो वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं, तो मुझे खुशी होगी।





क्या होगी मोदी-प्रियंका की टक्कर, सस्पेंस बरकार


जाहिर है कि वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार चुनेगी, इसपर पार्टी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है। हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चाएं गरम है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी व बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है। ये भी बात सामने आई थी कि प्रियंका ने खुद पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, अभी तक किसी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बीते दिनों प्रियंका ये भी कहती दिखीं थी कि तो क्या मैं मोदी के खिलाफ लड़ जाऊं।


राहुल भी कर चुके, सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता 


इससे पहले राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता है। 'द हिंदू' को दिए अपने इंटरव्यू में प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा, 'मैं आपको सस्पेंस में ही रखना चाहता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि हमेशा सस्पेंस बुरा नहीं होता है। उन्होंने कहा, 'मैं न कंफर्म कर रहा हूं और इनकार कर रहा हूं।'


26 अप्रैल को मोदी का नामांकन


वहीं, बात नरेंद्र मोदी की करें, तो इस बार भी मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वो 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। इस सीट पर गठबंधन ने अबतक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया। वहीं, कांग्रेस ने भी सस्पेंस बनाए रखा है। बता दें कि वाराणसी में आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान है।


2014 का परिणाम




  • 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,81,022 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी।

  • दूसरे स्थान पर 2,09,238 वोटों के साथ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल रहे।

  • वहींं, कांग्रेस के अजय राय को 75,614 वोट मिले थे।