Ritu Singh Reaction after Meeting with Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने यहां उन महिलाओं से मुलाकात की, जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अभद्रता हुई थी. लखीमपुर में सपा उम्मीदवार रितु सिंह के नामांकन के दौरान उनकी प्रस्तावक अनीत यादव के साथ बदसलूकी की गई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप था कि बीजेपी के समर्थकों ने महिला के साथ अभद्रता की थी.
न्याय मिलेगालखीमपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की रितु सिंह ने कहा कि ''उन्होंने आश्वासन दिया है कि न्याय मिलेगा. इससे पहले, मैं अखिलेश यादव जी से मिली, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि दोषियों को दंडित किया जाएगा.''
दोबारा चुनाव कराया जाएलखीमपुर खीरी में प्रियंका गंधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''आज इस तरह का लोकतंत्र है जहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. मेरी मांग है कि यहां चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराया जाए.''
अखिलेश यादव ने जताई थी नाराजगीबता दें कि, इस पूरे मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ''पहले हाथरस की बेटी और अब लखीमपुर खीरी की बहन के साथ हुआ अत्याचार जनता देख रही है. रामायण साक्षी रही है और महाभारत गवाह है, जो नारी का अपमान करते हैं, उनको इस देश के लोगों ने कभी माफ नहीं किया और न कभी करेंगे. भाजपा की सत्ता की भूख आसुरिक है.''
ये भी पढ़ें: