गोरखपुर में कोरोना से बचने के लिए जेल में कैदी कर रहे हैं ये तैयारी
nancyb | 18 Mar 2020 07:54 PM (IST)
गोरखपुर की जेल में कैदी अपने से मास्क बना रहे हैं। वहीं, कैदियों से मिलने वालों के गेट पर हाथ धुलाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के खौफ के चलते हर जरूरी बातों का ध्यान रखा जा रहा है।
गोरखपुर, एबीपी गंगा। देश और दुनिया कोरोना के खौफ से जूझ रही है। ऐसे में हर कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटा है। अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हर कोई निभा रहा है। साफ-सफाई के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। गोरखपुर जेल में भी कोरोना के खौफ के कारण कैदी मास्क तैयार कर रहे हैं। ये मास्क मंडलीय कारागार में तैयार किए जा रहे हैं। कोरोना के खौफ के कारण हर कोई अपनी सुरक्षा करना चाहता है। सभी ये जानते हैं कि लाइलाज वायरस कोरोना पूरी दुनिया में दहशत फैलाया हुआ है। ऐसे में जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. रामधनी के जिम्मे है। जेल में कैदी बना रहे मास्क जिनका कहना है कि साफ-सफाई के साथ कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों के हाथ भी साफ कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैदियों से मास्क तैयार कराए जा रहे हैं। जिससे वो कोरोना से खुद की सुरक्षा कर सकें। कैदियों से मिलने वालों के धुलाए जा रहे हैं हाथ गोरखपुर जेल में कैदियों से मिलने वाले उनके परिजनों के पहले हैंडवॉश कराए जा रहे हैं। उसके बाद अंदर ले जाने वाले सभी सामान को चेक किया जा रहा है। उनको इस बात की भी हिदायत दी जा रही है कि वो अंदर केलव घरेलू सामान ही लेकर जाएं। बाहर से लिया हुआ सामान न लेकर जाएं, इससे खतरा हो सकता है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक का कहना वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि करोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाए जा रहे हैं, इसको लेकर बाहर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है। जिसे पढ़कर लोग खुद समझ सकें कि उन्हें क्या करना है। लेकिन इसके बावजूदी भी सुरक्षा गार्ड लोगों को हैंडवॉश करा रहे हैं। साथ ही, अंदर ले जाने वाले सामान को भी चेक किया जा रहा है। जेल के अंदर जेल प्रशासन एहतियात बरत रहा है। जेल प्रशासन सतर्क, मुलाकाती उतने ही लापरवाह हालांकि, कोरोना को लेकर जेल प्रशासन जितना सतर्क है, उतने ही लापरवाह कैदियों से बाहर से मिलने आने वाले मुलाकाती दिखाई दिए। उनके चेहरों पर न तो मास्क दिखाई दिए और न ही वो कोरोना वायरस को लेकर सचेत दिखाई दिए। ऐसे में जेल के अंदर बंद कैदियों में भी बाहर से आए व्यक्तियों के माध्यम से कोरोना वायरस फैलने का खतरा मंडरा सकता है। यह भी पढ़ें: वाराणसी की गंगा आरती पर पड़ा 'कोरोना का ग्रहण', सिर्फ एक पंडित करेगा आरती;नहीं दिखेगी भव्यता कोरोनावायरस : देश में यहां दर्ज हुआ महामारी एक्ट के तहत पहला केस