गोरखपुर, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए और उसके बाद एम्स निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों से वार्ता की। उसके बाद उन्होंने एम्स के चिकित्सकों और प्रथम वर्ष के 50 एमबीबीएस स्टूडेंट को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने का जो सपना देखा था वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से पूरा हुआ। साल 2021 के शुरुआत में एम्स और फर्टिलाइजर का उद्घाटन उनके हाथों होगा। अक्टूबर 2020 तक एम्स गोरखपुर के लोगों को पूरी तरह से मिल जाएगा।
एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओपीडी और अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एम्स निर्माण कार्य और वहां पर पढ़ाई के साथ अन्य जानकारियां हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर को एम्स मिला। 22 जुलाई 2016 को गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास हुआ। 24 फरवरी 2019 में एम्स गोरखपुर की ओपीडी प्रारंभ होना और इसी वर्ष एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में भी यहां प्रवेश हुआ है। आज मुझे एम्स गोरखपुर का निरीक्षण करने और यहां की प्रगति को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। सचमुच देश के अंदर एम्स के जितने भी शाखा हैं, उसमें गोरखपुर एम्स की प्रगति सबसे अच्छी मानी जा सकती है। यह उत्कृष्टता बनी रहे। आज इसके लिए मुझे यहां के प्रशासनिक तंत्र डायरेक्टर प्रोफेसर संजीव मिश्रा, एडिशनल डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और फैकेल्टी मेंबर्स, नव प्रवेशित 50 छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
योगी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिल करके उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंध है। प्रयास है कि ओपीडी ब्लॉक अक्टूबर 2019 में, यहां का जो हॉस्पिटल 350 बेड का अगले वर्ष के प्रारंभ में उपलब्ध होने के साथ ही सितंबर अक्टूबर 2020 में एम्स गोरखपुरवासियों को प्राप्त हो। 2021 के प्रारंभ में एम्स और फर्टिलाइजर दोनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हो। पूरी तैयारी हम लोगों की है। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि एम्स प्रशासन ने बहुत अच्छे ढंग से काम किया है। जो कार्यदायी संस्था है हाइट्स और कांट्रैक्टर एलएंडटी ने कार्यों को बहुत तेजी से बढ़ाया है। समय सीमा के अंदर इन सब कार्यों को कराते हुए अब तक उत्कृष्टता बनाई है, आगे भी इसी रूप में बनाएगा। इसके लिए उनको शुभकामनाएं देता हूं। राज्य सरकार के स्तर पर इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए जिस भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी हमारा प्रशासन और शासन भरपूर सहयोग इस पूरी प्रक्रिया के साथ देगा।