नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश में लगातार दूसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। खास बात है कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा पहली बार सत्ता में वापसी कर रही है। अब कोई शंका नहीं है कि नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी की जीत से पार्टी में आलाकमान से लेकर कार्यकर्ताओं तक खुशी की लहर है। देशभर में जगह-जगह कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से इस जीत की खुशी मना रहे हैं। उधर, रुझानों में बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में ट्वीट किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, कि सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत।
मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, थैंक्यू इंडिया... हमारे गठबंधन पर पर रखा गया विश्वास कायम है जो हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है।
अमित शाह ने भी ट्वीट कर दी बधाई बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है। मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं।