Kalyan Singh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया है. ये पुरस्कार सोमवार को राष्ट्रपति द्वारा दिया गया. राष्ट्रपति ने ये पुरस्कार उनके पुत्र राजवीर सिंह (Rajveer Singh) को सौंपा है. पूर्व सीएम का निधन 21 अगस्त 2021 को हुआ था.
किसे सौंपा गया पुरस्कारउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रहे कल्याण सिंह को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें ये पुरस्कार मरओपरांत दिया गया है. पूर्व सीएम का ये पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिया गया. ये पुरस्कार कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह को सौंपा गया है. राजवीर सिंह कल्याण सिंह के एक मात्र बेटे हैं. वहीं उनकी एक पुत्री प्रभा वर्मा भी हैं.
कहां हो रहा था इलाजकल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम रहने के अलावा राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उनकी गिनती बीजेपी के संस्थापक नेताओं में होती है. पिछले साल उनकी लंबी बिमारी के बाद 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. तब उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में चल रहा था.
पौत्र हैं मंत्रीहाल ही में उनके पौत्र संदीप सिंह को योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनाया गया. उन्होंने 2017 में राजनीति में कद रखा था. वे अतरौली विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं. पिछली सरकार के दौरान वे शिक्षा व वित्त राज्य मंत्री थे.
ये भी पढ़ें-
UP Assembly Speaker: बीजेपी विधायक सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय, सभी दलों ने किया समर्थन
UP Politics: कौन होगा यूपी में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष? रेस में ये दो नेता हैं सबसे आगे