UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. 


अधिकारियों के साथ बैठक में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'नोडल अफसर प्रभारी मंत्रियों के साथ प्रत्येक माह जिले का दौरा करें, विभिन्न विभागों के खाली पदों पर भर्ती से जुड़े मामलों को तेजी से आगे बढ़ाएं, यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए 10 प्राथमिक सेंटर को चिन्हित करें.'  योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के सभी संकल्प बिंदुओं को 5 वर्षों में लक्ष्यवार ढंग से पूरा किया जाए, प्रत्येक विभाग 100 दिन, 6 माह और वार्षिक लक्ष्य को निर्धारित कर उसकी पूर्ति करें.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करें, सभी विभागों में सिटीजन चार्टर लागू किया जाए, पंचायत सहायकों की तैनाती को पूर्ण किया जाए, भारत सरकार से प्राप्त होने वाले पत्रों के उत्तर की एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए.' बता दें कि इससे पहले शनिवार की सुबह सीएम योगी ने कैबिनेट की पहली बैठक भी रखी, जिसमें कई योजनाओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई और जनता के हित में फैसले भी लिए गए.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Ritu Khanduri Bhushan: जानिए- कौन हैं रितु खंडूरी भूषण जिन्होंने उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बन रचा इतिहास?


UP Politics : विधानसभा में अखिलेश यादव संभालेंगे BJP के खिलाफ कमान, चुने गए विधायक दल के नेता