Uttarakhand: उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को मतगणना होगी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी 13 जिलों में मतगणना की प्रक्रिया तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी. इस तीन स्तरीय व्यवस्था में बाहरी व मध्य क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, भीतरी चक्र में केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे.


तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना


उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर भी पूरा इंतजाम किया गया है. प्रत्येक मतगणना टेबल में मतगणना सुपरवाइजर, सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी. मतगणना के लिए हर सीट पर 14 टेबल लगाए गए हैं. सभी विधानसभा सीटों के लिए मतगणना के 14-14 राउंड होंगे. सभी 13 जिला मुख्यालयों में मतगणना की जाएगी. देहरादून की 10 विधानसभा सीटों की मतगणना महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी. सभी सीटों के लिए राउंड भी तय हो चुके हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो देहरादून में राजपुर रोड, विकासनगर और देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आएंगे. वहीं, बूथों की संख्या व राउंड के हिसाब से धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी हो पाएंगे.


राजनीतिक दलों ने भी की ये तैयारी


प्रशासन के साथ-साथ वोटो की गिनती को लेकर सभी राजनीतिक दल भी पूरी तरह तैयार हो गए हैं. भाजपा, कांग्रेस के आलावा आम आदमी पार्टी भी अपने स्तर से काउंटिंग की तैयारियों में जुटी है. भाजपा ने अपने प्रदेश कार्यालय में वार रूम बनाया, जिसके लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है, सुबह 8 बजे से सभी नेताओं को वार रूम में आने को कहा गया है. वहीं कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में वार रूम तैयार कर दिया है जिसके लिए प्रदेश के 12 वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी गई है, जो प्रदेश भर से मतगणना का फीड बैक लेकर बड़े नेताओं को देंगे.


ये भी पढें-