Uttarakhand Board Exam 2022: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए पौड़ी जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर 28 मार्च से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी जो 29 अप्रैल तक चलेंगी. शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी और जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षाओं को शांति पूर्ण ढंग से सपन्न कराने के लिए कमर कस ली है इसके साथ ही नकल को रोकने के लिए भी खास तैयारियां की गई हैं. 


बोर्ड एग्जाम के लिए प्रशासन की तैयारी


पौड़ी जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 17 फ्लाइंग दस्तों की टीम परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी. 165 परीक्षा केंद्रों में से 4 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जिन्हें अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जबकि 6 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इन परीक्षा केंद्रों में खास तौर से शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र में पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सकें.


परीक्षा केन्द्रों पर होगी कड़ी नजर


पौड़ी जिले में इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में हाई स्कूल के 8,696 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंटरमीडिएट स्तर की बोर्ड परीक्षा में 9,929 परीक्षार्थी बैठेंगे. बोर्ड  परीक्षाओं की सभी तैयारियों को लेकर गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी. शिक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो बोर्ड परीक्षाओं के सम्पन्न होने तक परीक्षा केंद्र को नहीं छोडे़ंगे. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन या किसी भी नकल सामग्री को जाना वर्जित है. शिक्षकों को परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी नजर आने पर आगाह किया गया है कि वे फौरन इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें.   


ये भी पढ़ें-


Yogi Swearing-In: योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव में जश्न का माहौल, जानिए- मां और भाई ने क्या दी प्रतिक्रिया


Rampur: आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द