Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकले थे, इसी दौरान परिक्रमा मार्ग पर उनके स्वागत के लिए लगाए गए लोहे के भारी ट्रस का हिस्सा गिरने लगा. ये उसी वक्त हुआ, जब प्रेमानंद महाराज वहां से निकल रहे थे. गनीमत ये रही कि आसपास के लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और ये हादसा होने से बच गया. इसके बाद वे वहां से आगे निकल गए.

बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रेमानंद महाराज हर दिन की तरह अपनी यात्रा कर रहे थे और जब वह अपने आश्रम से निवास के लिए निकले तो भारी संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए खड़े थे. थोड़ी देर बाद प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम के बाहर निकल ही थे कि कुछ दूरी पर बने लोहे के भारी ट्रस (वह लोहे के पाइप, जिससे सजावट की जाती है) वह अचानक हिलने लगा और गिरता हुआ दिखाई दिया.

श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

इसके बाद प्रेमानंद महाराज के सुरक्षा में चल रहे लोगों ने उसे देखा तो पकड़कर रोका गया और उनको बचाया गया, इसके बाद उनकी यात्रा आग बढ़ गई. घटना के बाद कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. प्रेमानंद महाराज के भक्तों का कहना है कि राधा रानी की कृपा रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद महाराज के भक्तों को उनकी चिंता होने लगी. इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज ने सभी को शांत रहने का संदेश दिया और उन्हें समझाया. इसके बाद उन्होंने अपनी पदयात्रा को जारी रखा और आगे की ओर निकल गए.

बता दें कि प्रेमानंद महाराज रोजाना वृंदावन परिक्रमा के लिए निकलते हैं. इस दौरान उनके भक्त स्वागत के लिए जगह-जगह खड़े होते हैं. इस दौरान वो महाराज के दर्शन करते हैं. 

Nauchandi Mela 2025: पाकिस्तान से तनाव के बीच मेरठ में ऐतिहासिक नौचंदी मेला टला, डीएम ने जारी किए निर्देश