UP Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया, उन्होंने कहा कि अपना दल लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत मिलेगी. अपना दल 2014 से एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल हर धर्म का सम्मान करती है. कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी पार्टियों ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता अस्वीकार कर दिया है.


योगी के मंत्री की स्वामी प्रसाद मौर्य को सलाह


प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री आशीष पटेल ने पार्टियों का निजी फैसला बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है. आशीष पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में कारसेवकों पर पुलिस की गोलीबारी को जायज ठहराया है. आशीष पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सभी धर्मों के सम्मान करने की नसीहत दी.


'बुलाने पर अयोध्या जाएंगे अपना दल के नेता'


उन्होंने कहा कि भावनाओं को आहत करनेवाली बयानबाजी से बचा जाना चाहिए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर आशीष पटेल ने कहा कि न्योता मिलने पर पार्टी के नेता जरुर अयोध्या जाएंगे. मथुरा के मंदिर मस्जिद विवाद पर आशीष पटेल ने कहा कि न्यायालय के फैसले का इंतजार है. अदालत के फैसले का सम्मान किया जाएगा. बता दें कि आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार में मंत्री हैं. 


Amarmani Tripathi: अमरमणि त्रिपाठी की बढ़ीं मुश्किलें, 10 दिन में कुर्क हो जाएगी संपत्ति, इस मामले में कोर्ट ने दिया आदेश