प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आज यूपी की योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में काफी देर तक हंगामा हुआ. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और जिले के अफसरों में जमकर झड़प हुई. बीजेपी नेताओं ने नाराज़गी जताते हुए अफसरों को सरेआम जमकर खरी खोटी सुनाई. भीड़ में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं ने तो अफसरों के मुर्दाबाद तक के नारे लगा डाले.


मामला इतना ज़्यादा बिगड़ गया था कि बाद में अफसरों को मंच पर बीजेपी विधायकों व दूसरे नेताओं के लिए आगे की सभी कुर्सियां छोड़नी पड़ीं और उन्हें सबसे पीछे की लाइन में बैठना पड़ा. कार्यक्रम शुरू होने के बाद होने वाली सभा में भी यह तल्खी साफ़ नज़र आई. बीजेपी के एक विधायक ने तो अपने भाषण में अफसरों को दोबारा ऐसी गलती न होने की ताकीद तक कर डाली.


सिद्धार्थनाथ सिंह के पहुंचने पर माहौल सामान्य हो गया


दरअसल, योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर आज प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. प्रयागराज में यह कार्यक्रम सांस्कृतिक केंद्र सभागार में रखा गया था. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आने से पहले ही कई विधायक- तीनों जिलाध्यक्ष और प्रदेश व प्रांत के बीजेपी पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए. जिलाध्यक्ष व बड़े पदाधिकारी मंच पर रखी कुर्सियों पर बैठ गए तो अफसरों को यह बात नागवार गुजरी.


दरअसल, मंच पर अफसरान खुद भी आगे की सीट पर बैठना चाहते थे. इस बीच एक अधिकारी ने मंच पर पहुंचकर कुर्सियों पर बैठे तीनों जिलाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं को हटा दिया. इससे कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया. हालांकि डीएम भानु चंद गोस्वामी ने बीच बचाव कर बीजेपी नेताओं की नाराज़गी कम करते हुए हंगामे को ख़त्म कराया. बाद में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के पहुंचने पर माहौल सामान्य हो गया, लेकिन तल्खी और नाराज़गी आखिर तक नज़र आई.


यह भी पढ़ें-


'फटी जींस' वाले बयान पर तीरथ सिंह रावत ने मांगी माफी, कहा- जींस से कोई ऐतराज नहीं