UP STF: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को प्रयागराज से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के पास से 5 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल (32 बोर), एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड की छायाप्रति और कुछ नगदी बरामद हुई है.
गिरफ्तारी 19 मई 2025 को प्रयागराज के मिंटो पार्क के पास पुल के नीचे से की गई. आरोपी की पहचान आलोक सिंह पुत्र विजय सिंह, निवासी वीरापुर, थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है.
काफी समय से था सक्रिय
एसटीएफ को लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे कि यूपी में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ अयोध्या यूनिट की एक टीम को प्रयागराज भेजा गया था. टीम में उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी और उनकी टीम के सदस्य अंजनी यादव, नीरज सिंह, रजनीश सिंह और विमलेन्द्र मिश्रा शामिल थे.
मिन्टो पार्क में था मौजूद तस्कर
टीम को पुख्ता सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से अवैध पिस्टल लाने वाला एक तस्कर प्रयागराज के मिंटो पार्क इलाके में मौजूद है. सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी आलोक सिंह को मौके से धर दबोचा गया.
एमपी से लाकर बेचता था
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो मध्यप्रदेश के बुरहानपुर इलाके में अवैध रूप से तैयार की गई पिस्टल को खरीदकर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचता है. एक पिस्टल वह 25 हजार रुपये में खरीदता है और 40 से 50 हजार रुपये में बेच देता है. वह पहले भी कई बार इस तरह की डीलिंग कर चुका है.
पुलिस कार्रवाई शुरू
आलोक सिंह के खिलाफ थाना कीड़गंज, प्रयागराज में आयुध अधिनियम की धारा 3/5/25(8) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है.
अवैध हथियार माफियाओं पर जारी है कार्रवाई
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एसटीएफ लगातार अवैध हथियारों और माफिया नेटवर्क के खिलाफ अभियान चला रही है. प्रदेश सरकार की “माफिया मुक्त यूपी” की नीति के तहत एसटीएफ की सक्रियता और कार्रवाई में पिछले कुछ वर्षों में तेजी आई है. इससे पहले भी एसटीएफ ने कानपुर, मेरठ, प्रयागराज और आजमगढ़ जैसे जिलों में कई हथियार तस्करों को पकड़ा है.राज्य सरकार का साफ संदेश है कि अपराध और अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है, और ऐसे संगठित गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.