Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के बाद उनकी पत्नी जया पाल (Jaya Pal) के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर संशय बरकरार है. दरअसल, सोशल मीडिया पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल के पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें जया पाल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा पोस्टर पर एक नारा भी लिखा हुआ है कि पति के सम्मान में, जया पाल मैदान में.
नारे के साथ उमेश पाल की पत्नी जया पाल के चित्र वाला पोस्टर वायरल हो रहा है. पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र भी है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल क्या अब नगर प्रमुख का चुनाव लड़ना चाहती है, यह संशय बरकरार है. जब इस संबंध में जया पाल से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बोलने से इंकार कर दिया, हालांकि न तो उन्होंने सहमति भरी और न ही इसका विरोध किया. राजनीति में इस तरह की चुप्पी को सहमति माना जाता है.
जया पाल का चुनावी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरलबता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पत्नी जया पाल को महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए आवाजें उठने लगी थी और प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं की जा रही थीं, जिसको लेकर अब जया पाल का चुनावी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर में एक तरफ तो उमेश पाल की पत्नी जया पाल हैं तो वहीं पोस्टर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो भी लगा है. साथ ही पोस्टर पर बीजेपी की चुनावी चिन्ह कमल भी बना हुआ है. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जया पाल महापौर पद प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ें:-