प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में खाकी के दामन पर दाग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसपी अभिषेक दीक्षित के भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड होने के बाद प्रयागराज में एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इस पुलिसकर्मी ने सिपाही भर्ती में अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर दलाल के जरिए चालीस हज़ार रूपए की रिश्वत ली थी. ये पुलिसकर्मी इतना शातिर है कि इसने नगद के बजाय पेटीएम के ज़रिए डिजिटल तरीके से रिश्वत ली थी. बृजेन्द्र सिंह परिहार नाम के फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ने राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के एक अभ्यर्थी से मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर चालीस हज़ार रूपये में डील की थी.
मामले का खुलासा होने पर जांच की गई तो आरोप सही पाए गए. इस पर कर्नलगज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पीटीआई बृजेन्द्र और दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह का कहना है कि इस मामले में मेडिकल बोर्ड में शामिल डाक्टरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में कोरोना के मामले दो लाख के पार, पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक नए केस