Prayagraj News: प्रयागराज में 2001 बैच के आईपीएस ऑफिसर तरुण गाबा प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज वह पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने मीडिया से की गई बातचीत में बताया कि कानून व्यवस्था जहां उनकी पहली प्राथमिकता होगी, वहीं जनवरी 2025 में संगम की धरती पर आयोजित होने वाले महाकुंभ को प्रभावी और कुशल ढंग से संपन्न करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में टेक्नोलॉजी और एविडेंस बेस्ड पुलिसिंग की जाएगी. उनके मुताबिक माघ मेले में आने वाली पुलिस फोर्स को प्रोफेशनल सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी. पुलिसकर्मी महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उन्हें इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी.
क्या बोले पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा नए पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा ने बताया कि रूटीन प्लानिंग के साथ ही विवेचना की गुणवत्ता को भी और मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की मंशा के मुताबिक वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए भी कदम उठाया जाएगा. इसके साथ ही कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
सात जिलों के प्रमुख रह चुकें है तरुण गाबातरुण गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अब तक वे यूपी में सात जिलों के पुलिस प्रमुख रह चुके हैं. तीन सालों तक गवर्नर के एडीसी और सात साल तक सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सीबीआई में रहते हुए उन्होंने चर्चित व्यापम घोटाले की जांच में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही वह सूबे में गृह सचिव और लखनऊ में आईजी रेंज के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में कैदी आकाश की मौत पर बड़ा खुलासा, दोस्त शिवम् ने बताया जेल में क्या हुआ था?