UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह (Kunwar Rewati Raman Singh) ने भी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जल्द सेहतमंद होने और उनके दीर्घायु होने की कामना की है. रेवती रमण और मुलायम सिंह यादव ने तकरीबन 50 सालों तक एक साथ सियासत की है. रेवती रमण का कहना है कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे राजनेता हैं जो अपने कार्यकर्ताओं को ना सिर्फ सम्मान देते हैं बल्कि उनसे आत्मीयता भी रखते हैं. उनके लिए लड़ाई लड़ते हैं. रेवती रमण के मुताबिक वैसे तो वह पिछले काफी दिनों से बीमार हैं, लेकिन परिवार और पार्टी में हुई उथल-पुथल के चलते कार्यकर्ताओं से दूर कर दिए जाने की वजह से वह और बीमार हो गए और अभी हालत में पहुंच गए हैं कि उन्हें बार-बार अस्पताल जाना पड़ रहा है.


सभी पार्टियां करती हैं सम्मान
रेवती रमण के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें हमेशा सम्मान दिया. उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया और जब भी जरूरत पड़ी उनकी मदद भी ली. वह एक ऐसे राजनेता हैं, जिनका सम्मान दलगत राजनीति से अलग हटकर सभी पार्टियों के नेता करते हैं. रेवती रमण के मुताबिक 1996 के लोकसभा चुनाव के बाद अगर सुरजीत सिंह बरनाला अमेरिका नहीं गए होते तो मुलायम सिंह ही देश के प्रधानमंत्री बनते. हालांकि उन्होंने बाद में रक्षा मंत्री का दायित्व संभाला. रक्षा मंत्रालय में उन्होंने हिंदी में कामकाज को बढ़ावा दिया. शहीद जवानों के शव उनके घर तक पहुंचा कर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की परंपरा शुरू कराई.


Meerut News: राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने दीपक त्यागी हत्याकांड के खुलासे पर जताया असंतोष, परिजनों से किया ये बड़ा वादा


राजनीति में पैदा नहीं हो सकता दूसरा मुलायम
रेवती रमण के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में जिस तरह से संघर्ष किया और जिस तरह का मुकाम हासिल किया. वह आज की तारीख में विरले लोग ही कर पाते हैं. रेवती रमण के मुताबिक राजनीति में कोई दूसरा मुलायम पैदा नहीं हो सकता. वह उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने और दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुलायम सिंह यादव योद्धा हैं और यह योद्धा इस बार भी अपनी बीमारी को हराकर फिर से अपने लोगों के बीच लौटेगा. मुलायम के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए रेवती रमण ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना के निधन के बाद उन्हें सांत्वना देने उनके घर गए थे उन्हें अपने घर पर देखकर मुलायम सिंह खासे भावुक हो गए थे. उन्होंने मिठाई और खाने-पीने के दूसरे सामान मंगा कर उन्हें खिलाया था.


Banda Road Accident: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 21 लोग घायल, एक बच्ची की हुई मौत